LiveHindustan के साथ स्वयं का क्रेडिट स्कोर चेक करें

0
35
livehindustan-के-साथ-स्वयं-का-क्रेडिट-स्कोर-चेक-करें
LiveHindustan के साथ स्वयं का क्रेडिट स्कोर चेक करें

नई दिल्ली, जनवरी 24 — अगर आप क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए अप्लाई करने जाते हैं तो इसके लिए क्रेडिट स्कोर बेहद अहम होता है। क्रेडिट स्कोर के आधार पर बैंक या नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) यह तय करते हैं कि आपको लोन देना है या नहीं। ऐसे में आवेदन करने से पहले क्रेडिट स्कोर की जांच कर लेना सही रहता है। LiveHindustan, मुंबई स्थित CRIF हाई मार्क के साथ मिलकर अपने पाठकों के लिए फ्री क्रेडिट स्कोर सर्विस की घोषणा करते हुए रोमांचित है। इस सर्विस के तहत पाठक फ्री में अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर पाएंगे, इससे उन्हें वित्तीय जागरूकता और अपनी योजनाओं के लिए कारगर साधन मिलेगा। CRIF हाई मार्क, एक आरबीआई (RBI) अप्रूव्ड क्रेडिट ब्यूरो है।

क्रेडिट स्कोर की बात करें तो यह तीन अंकों की संख्या होती है, यह किसी व्यक्ति की वित्तीय साख को दर्शाती है। क्रेडिट हिस्ट्री और री-पेमेंट बिहेवियर के आधार पर CRIF हाई मार्क जैसे क्रेडिट ब्यूरो इसका निर्धारण करते हैं। CRIF हाई मार्क, आरबीआई अप्रूव्ड देश के प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में से एक है। CRIF हाई मार्क, लोगों और वित्तीय संस्थानों को जानकारी भरे फैसले लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

आपका क्रेडिट स्कोर क्यों मायने रखता है?

वित्तीय सेहत का इंडिकेटर: क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करते समय क्रेडिट स्कोर आवश्यक है। एक हाई क्रेडिट स्कोर लोन स्वीकृति की संभावनाओं को बेहतर बनाता है और बेहतर ब्याज दरें सुनिश्चित करता है। वहीं, कम क्रेडिट स्कोर होने पर ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है। ऐसी परिस्थिति में यह भी संभव है कि आपका लेंडर लोन देने से इनकार कर दे।

व्यापक इस्तेमाल: बैंकों के अलावा, मोबाइल प्रोवाइडर, बीमा कंपनियां और सरकारी एजेंसियां भी आपके फाइनेंशियल बिहेवियर का आकलन करने के लिए क्रेडिट स्कोर का उपयोग करती हैं।

वित्तीय फैसलों में मदद: अपना क्रेडिट स्कोर जानने से आपको अपने वित्तीय फैसले लेने में मदद मिलती है। इसके अलावा, आप सही तरीके से अपनी क्रेडिट हेल्थ को मैनेज कर पाते हैं।

फ्री में जान सकते हैं अपना क्रेडिट स्कोर

LiveHindustan के फ्री क्रेडिट स्कोर टूल से आप आसानी से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। अपना क्रेडिट स्कोर जानने के लिए www.livehindustan.com/credit-score पर विजिट कर सकते हैं।

* यहां आप अपने क्रेडिट स्कोर को शानदार, अच्छा, संतोषजनक जैसी अलग-अलग कैटेगरी में देख सकेंगे।

* आप जांच के दौरान अपने क्रेडिट स्कोर को प्रभावित किए बिना फाइनेंशियल हेल्थ की निगरानी कर सकते हैं।

* आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में संभावित मुद्दों को पहचान कर उसका समाधान कर सकते हैं।

क्रेडिट रिपोर्ट के लिए आपके नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत होगी।

नियमित रूप से अपना क्रेडिट स्कोर क्यों जांचें?

1. जानकार बनें: लोन के लिए अपनी पात्रता और शर्तों को समझें।

2. गलतियों को पहचानें: अपनी क्रेडिट रिपोर्ट में गलतियों को पहचानें और उन्हें ठीक करें।

3. वित्तीय योजना: लोन और क्रेडिट कार्ड को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए अपने स्कोर को प्रभावित करने वाले कारकों पर नजर रखें।

गलतफहमी: आप समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर जांचते रहें। इससे स्कोर पर निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है। एक्सपर्ट तिमाही में कम से कम एक बार रिव्यू की सलाह देते हैं। इससे क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होता है।

CRIF हाई मार्क के चेयरमैन सचिन सेठ ने कहा- हम फ्री में क्रेडिट स्कोर उपलब्ध कराने के लिए लाइवमिंट के साथ सहयोग कर उत्साहित हैं। आज के माहौल में बेहतर फाइनेंशियल बिहेवियर के लिए क्रेडिट हेल्थ को समझना जरूरी है। यह पहल वित्तीय समझ को बढ़ाने में मदद करेगा। हम लोगों को उनके वित्तीय भविष्य पर नियंत्रण रखने की सुविधा दे रहे हैं। इससे वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

HT डिजिटल स्ट्रीम्स के सीईओ, पुनीत जैन ने कहा- HT डिजिटल स्ट्रीम्स में हम उच्चतम संपादकीय और नैतिक मानकों का पालन करते हुए यूजर्स को क्वालिटी वाली जानकारियां मुहैया कराने का प्रयास करते हैं। हमारे लिए पर्सनल फाइनेंस एक अहम फोकस एरिया रहा है और CRIF के साथ यह साझेदारी इस क्षेत्र में हमारे डोमेन को बढ़ाती है। क्रेडिट स्कोर के बारे में जागरूकता बढ़ाकर हम अपने यूजर्स को फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं।

अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में जांचने के लिए www.livehindustan.com/credit-score पर जाएं और इस हिसाब से बेहतर फाइनेंशियल हेल्थ की दिशा में काम करें। अपने क्रेडिट स्कोर की निगरानी करना आपकी वित्तीय भलाई को समझने और सुधारने की दिशा में पहला कदम है।

HT डिजिटल स्ट्रीम्स के बारे में:

HT डिजिटल स्ट्रीम्स, हिन्दुस्तान टाइम्स ग्रुप का डिजिटल न्यूज और इंफॉर्मेशन वर्टिकल है। HT डिजिटल स्ट्रीम्स,hindustantimes.com, livehindustan.com, livemint.com और अन्य जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए हर महीने 250 मिलियन यूजर्स तक पहुंचता है। प्लेटफॉर्म्स न्यूज, इंफॉर्मेशन, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, हेल्थ समेत कई अन्य सेगमेंट में कंटेंट तैयार करते हैं।

CRIF हाई मार्क के बारे में:

CRIF हाई मार्क, आरबीआई-लाइसेंस्ड देश के प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में से एक है। बतौर फुल-सर्विस क्रेडिट ब्यूरो यह MSMEs, कमर्शियल बारोअर्स, रिटेल कंज्यूमर्स और माइक्रोफाइनेंस बारोअर्स समेत अलग-अलग बारोअर सेगमेंट्स को सॉल्यूशंस की व्यापक रेंज उपलब्ध कराता है। CRIF हाई मार्क अहम क्रेडिट ब्यूरो इंफॉर्मेशन, आइडेंटिफिकेशन एंड एप्लीकेशन रिस्क सर्विसेज उपलब्ध कराता है। 5000 से ज्यादा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के इंडीविजुअल्स और बिजनेसेज को कवर करने वाले व्यापक डेटाबेस की पहुंच के साथ यह हर महीने लाखों लेंडिंग डिसीजन को सपोर्ट करता है। साथ ही, देश के फाइनेंशियल लैंडस्केप को आकार देने में मदद करता है। CRIF हाई मार्क, CRIF S.p.A. का हिस्सा है। इस ग्लोबल कंपनी का मुख्यालय बोलोग्ना, इटली में है।

This Press Release is distributed by HT Syndication. For queries write to contentservices@htdigital.in