PM condoles the demise of Shri Kuldeep Raj Gupta

0
45


The Prime Minister, Shri Narendra Modi has condoled the demise of popular leader from Jammu & Kashmir Shri Kuldeep Raj Gupta. The Prime Minister said that Shri Kuldeep Raj Gupta devoted his life to people’s welfare and social empowerment.


The Prime Minister tweeted :


“जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय भाजपा नेता कुलदीप राज गुप्ता जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना जीवन जन कल्याण के साथ-साथ समाज के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!”



जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय भाजपा नेता कुलदीप राज गुप्ता जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपना जीवन जन कल्याण के साथ-साथ समाज के सशक्तिकरण के लिए समर्पित कर दिया। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति! pic.twitter.com/seUFtG7tBF

— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2022

***


DS




(Release ID: 1853007)
Visitor Counter : 252