पुर्व मंत्री सीताराम जनता दल (सेक्युलर) में शामिल

0
104

पटना – पुर्व मंत्री सीताराम दास आपने समर्थको साथ जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए l उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष हलधरकान्त मिश्र के समक्ष पार्टी की सदयशता ग्रहण की l

श्री दास कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक व विभिन विभागों के केबिनेट मंत्री रह चुके हैl बुधवार को इस मौके पर श्री सीताराम दास ने कहा की “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा तथा प्रदेश अध्यक्ष हलधर कांत मिश्रा के नेत्तृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव -२० में पार्टी एक नई राजनीतिक समीकरण का इतहास रचेगी” , यह जानकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सर्वदलीय समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री ललित सिंह ने दी , कुछ दिनों मे और नेता दूसरी पार्टी छोड़कर हमारी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होंगे।