एक्स्ट्रा रे एज टेस्ट का आयोजन 23 जून को पुरे भारत मे होगा

0
42

नई दिल्ली मई 2019 : जेईई की तैयारी के लिए फिटजी ने जेईई 2020 को क्रेक करने के लिए 12वीं पास छात्रों के लिए अपनी खास पहल फिटजी एक्सट्रा रे एज टेस्ट एक्सआरईटी का आयोजन पुरे देशभर में कर रहा है ।आईआईटी जेईई को क्रैक करने के लिए एस्पीरेंट्स को सही दिशा और मार्गदर्शन की जरूरत होती है।

इसको ध्यान में रखते हुए फिटजी ने 12वीं पास छात्रों के लिए अपनी अनूठी पहल को शुरू किया है जिसका नाम है एक्स्ट्रा रे एज टेस्ट है । यह टेस्ट 23 जून 2019 को पूरे भारत में उन छात्रों के लिए हो रहा है जो जेईई 2019 में अपने सपने को पूरा नहीं कर पाए और अब जेईई 2020 में सफलता पाने की कामना रखते हैं।

फिटजी निदेशक श्री आर एल त्रिखा ने बताया कि एक्सट्रा रे एज टेस्ट को इस उद्देश्य से डिजाइन किया गया हैए जिससे छात्र अपनी वर्तमान की क्षमता को समझ सकें और प्रतिष्ठित आईआईटी में एडमीशन लेने का सपना पूरा कर सकें।

अधिक जानकारी के लिए अपने फिटजी के नजदीकी सेंटर पर विजिट करें या फिर www.xret.fiitjee.com पर लॉगइन करें।
ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए www.fiitjeeonline.in पर विजिट करें