फिटजी द्वारका सेंटर छात्र शुभन श्रीवास्तव जेईई मेन्स 2019 में 360/360 के साथ ऑल इंडिया टॉपर

0
75

फिटजी द्वारका सेंटर छात्र शुभन श्रीवास्तव जेईई मेन्स 2019 में 360/360 के साथ ऑल इंडिया टॉपर

 शुभन श्रीवास्तव एआईआर-1, फिटजी द्वारका सेंटर के क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने जेईई 2019 में पूरे नंबरों के साथ ऑल इंडिया टॉप किया
 फिटजी दिल्ली सेंटर के अन्य टॉप रैंकर्स में हिमांशू गॉरव सिंह एआईआर 14, अर्चित बूबन्ना एआईआर 54 साउथ दिल्ली से रहे जबकि ईशान सिंह एआईआर 59 जनकपुरी सेंटर से रहे। ये सभी फिटजी के लॉन्ग टर्म क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र हैं।
 चूंकि, रिजल्ट का कम्पाइलेशन अभी प्रॉसेस में है,फिटजी के सभी प्रोग्रामों से टॉप 20 में 4,50 में 11,100 में 28 और 200 में 66 छात्र शामिल रहे।

नई दिल्ली, 30 अप्रेल 2019ः जेईई मेन्स के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं जिसमें फिटजी ने अपनी कामयाबी का झंडा बुलंद रखा। परिणामों ने एक बार फिर इंजीनियंरिंग टंेनिंग में भारत के प्रमुख संस्थान फिटजी को अपने छात्रों की उपल्बधियों पर गर्व और खुशी महसूस करने का अवसर दिया है। शुभन श्रीवास्तव एआईआर 1 को 360/360 स्कोर्स के साथ नैशनल टॉपर घोषित किया गया है। शुभन फिटजी द्वारका सेंटर के टू इयर क्लासरूम प्रोग्राम का छात्र है। शुभन ने आरएमओ,केमिस्टंी,फिजिक्स और एस्टंॉनॉमी ऑलेम्पियाड में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। साल में दो बार जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के एनटीए के निर्णय के साथ, आज घोषित परिणाम के साथ कई छात्रों को लाभ मिला है। जेईई मेन 2019 में अपने स्कोर को बेहतर करने का दूसरा मौका पाने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस 2019 के लिए भी अच्छी तैयारी के साथ टॉप रैंकिंग में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। लगभग 9.35 लाख छात्रों ने जेईई मेन के अप्रैल सेशन के लिए रजिस्टर किया था, और 9.29 लाख छात्रों ने जनवरी सेशन के लिए रजिस्टर किया था। इसका अर्थ यह है कि पूरे देश से कुल 18.64 लाख उम्मीदवारों ने
इस साल हुई दोनों सत्र की परीक्षाओं में भाग लिया। लगभग 2.5 लाख छात्र अब 27 मई, 2019 को होने वाली जेईई एडवांस की परीक्षा में उपस्थित हो सकेंगे। ये सभी छात्र अब लगभग 5,500 प्रतिष्ठित आईआईटी सीटों 1⁄4सामान्य श्रेणी1⁄2 के लिए अंतिम राउंड यानि कि जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा में दिखाई देंगे।
चूंकि, रिजल्ट का कम्पाइलेशन अभी प्रॉसेस में है, फिटजी के सभी प्रोग्रामों से टॉप 20 में 4, 50 में 11, 100 में 28 और 200 में 66 छात्र शामिल रहे। जेईई मेन्स 2019 टॉपर शुभन श्रीवास्तव का कहना है कि “जेईई मेन 1⁄4अप्रैल सत्र1⁄2 में दूसरा मौका मिलने से मुझे राहत मिली और मैं जेईई मेन्स की परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाया। इसके लिए वास्तव में मै ंने कड़ी मेहनत की है और मुझे विश्वास था कि मैं अच्छा स्कोर कर पाउंगा। मेरे इस बेहतरीन परिणाम के लिए मैं फिटजी का शुक्रगुजार हूं जो हर छात्र में से सर्वश्रेष्ठ को पहचानने की क्षमता रखता है। एक्सपर्ट फैकल्टी हमारी टंेनिंग पर बहुत काम करते हैं और हमे हर चीज अच्छे से समझ आए इसका पूरा ख्याल रखते हैं। फिटजी के शिक्षण का तरीका सराहनिय है। हालांकि, मैं अभी जश्न नहीं मना रहा हूं। मैं अपनी पढ़ाई को नए सिरे से फोकस कर रहा हूं क्योंकि मैं जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हूं।” फिटजी द्वारका सेंटर हेड विनोद अग्रवाल का कहना है कि “फिटजी के छात्रों के दशकों के परिणाम यहां के शिक्षकों की गुणवत्ता और महनत को दर्शाते हैं। फिटजी के छात्रों द्वारा हासिल किए गए स्थान भारत के सबसे टंस्टेड और वैल्यूड इंस्टीट्यूट के यूनीक और टाइम प्रूवेन टीचिंग मेथडलॉजी को दर्शाता है। लेकिन अभी
आखिरी मुश्किल को पार करना बाकी है इसलिए पहले राउंड को पार करके छात्र खुश तो हैं साथ ही आखिरी राउंड को लेकर डरे हुए भी हैं।”