जे पी अग्रवाल के पद यात्रा के दौरान दिखा समर्थको का जनसैलाब

0
73

चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से कांग्रेस उम्मीदार को अपनी पदयात्रा में लोगों से जगह-जगह अपार जनसमर्थन मिल रहा है । जगह-जगह लोगों ने उनका फूल बरसाकर और मालाएं पहना कर जमकर स्वागत किया। इस अवसर पर बुजुर्गों, नोजवानों, महिलाओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
आज शास्त्री नगर से रोश नारा रोड के पद यात्रा के दौरान समर्थको का जनसैलाब उमड़ पड़ा समर्थको ने फूल , मालयों की बारिश करते हुए जे पी अग्रवाल को ये उम्मीद दिलाई की इस बार सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार आएगी । पद यात्रा के दौरान पूर्व विधायक राजेश जैन , शादी राम , पूर्व पार्षद शालू मालिक , शास्त्री नगर , एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद उस्मान, सुरेश शर्मा पद यात्रा में कदम से कदम मिला कर उनके साथ थे । अग्रवाल ने कहा कि ” आज हमारे सामने बहुत मुश्किल समय है। 5 साल पहले देश की जनता को अपने झूठे वायदों की घुट्टी पिलाकर देश को गुमराह करने वाले बीजेपी नेता आज फिर सक्रिय हैं। 2 करोड़ नौकरियों का वायदा करने वाले बीजेपी नेताओं ने नोटबंदी के दौर में लोगों से उनकी नौकरियां छीन ली। लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए। बीजेपी सरकार ने जो वादा किया, वह पूरा नहीं किया। झुग्गियों के बदले पक्के मकान नहीं दिए। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके खाते में राहुल जी के वादे के अनुसार सालाना 72 हजार रुपये जरूर आएंगे। ये जुमला नहीं, वादा है। “
इस अवसर पर कांग्रेस नेता , मोहम्मद उस्मान ने कहा , ” अग्रवाल साहब एक जाना-माना चेहरा हैं। वह ऐसे नेता हैं, जो हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं। वह जमीन से जुड़े हुए हैं। वह चांदनी चौक के हर वर्ग और हर गली से वाकिफ हैं। चांदनी चौक का व्यापारी वर्ग उनके साथ खड़ा है। चांदनी चौक से अग्रवाल साहब का कोई जोड़ नहीं है। आप सब उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद देकर इस बार जरूर जिताये ।”
पूर्व पार्षद शालू मालिक शास्त्री नगर , “जनता अगर अगले पांच साल तक पछताना नहीं चाहती है तो उन्हें अपना वोट सोच-समझ कर देना चाहिए। वोट देने से पहले यह जरूर सोचें कि कौन सा उम्मीदवार उनकी समस्याओं को ठीक ढंग से उठा सकता है। नई पीढ़ी को सिर्फ जुमलेबाजी से प्रभावित होकर वोट नहीं देना चाहिए। उन्हें यह सोचना चाहिए कि आखिर कौन सी सरकार उनके हित मे काम कर सकती है। “
शास्त्री नगर के जितेंद्र सिंह ने कहा , ” अग्रवाल साहब एक ऐसे नेता है जो किसी भी गरीब के घर जाने में हिचकिचाते नहीं बीजेपी की तरह फर्जी फोटोशॉप वाला काम नहीं करते , लोगो से उनके घरों में जा के रूबरू होते है उनकी समस्याएं समझते है । ये वही नेता है जिन्होने 102 डिग्री बुखार के बाद भी खुद खड़े रह कर बुराड़ी का रोड बनबाया था , क्या बीजेपी या आप पार्टी में कोई ऐसा नेता है। “