एमिटी यूनिवर्सिटी में मनाया गया मनोविज्ञान दिवस

0
97

जयपुर। एमिटी स्कूल ऑफ बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान में वार्षिक मनोविज्ञान दिवस के अवसर वर्कशाॅप व पैनल चर्चा आयोजित की गई। वर्कशाॅप का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. अरूण पाटिल ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज की लाइफस्टाइल के कारण होने वाले रोगों पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार के सत्र बहुत सार्थक साबित होंगे। विभागाध्यक्ष डाॅ. कोमल वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया व पैनल चर्चा का माॅडरेशन किया। वर्कशाॅप का प्रारंभ जुम्बा सेशन के साथ हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व अधिकारियों ने भाग लिया। इसके बाद पैनल चर्चा की शुरुआत हुई जिसमें लोकप्रिय समाज सेविका दीपा माथुर, नई भोर संस्था और किन्नर समाज राजस्थान की अध्यक्ष पुष्पा जी, मीडियाकर्मी अमृता मौर्या, मनोचिकित्सक प्रदीप शर्मा व एडवोकेट मोहित खंडेलवाल ने भाग लिया। साइकोमिट्रिक टेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्टता दिखाई और खासकर यही लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। साइकोलॉजिकल थेरेपीज्, म्यूजिक थेरेपी, क्ले थेरेपी के माध्यम से प्रतिभागियों ने आनंद का अनुभव किया।