दिल्ली: कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में की पदयात्रा

0
107

चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री जे पी अग्रवाल ने शुक्रवार को चांदनी चौक क्षेत्र के जामा मस्जिद से होते हुए मटिया महल, उर्दू मार्केट, चितली कबर, तुर्कमान गेट की पदयात्रा कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।

इस पद यात्रा में मटिया महल के पूर्व विद्यायक शोएब इकबाल, ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चांदनी चौक पूरे समर्थन के साथ जेपी अग्रवाल के साथ कदम से कदम मिला के आगे बढने के लिए तैयार है।

यात्रा के दौरान श्री जे पी अग्रवाल ने कहा, ” इस बार बदलाव की आंधी कांग्रेस के साथ चलेगी।
इस देश को काम चाहिए जुमले नहीं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार चांदनी चौक क्षेत्र की जनता अपना पूरा समर्थन कांग्रेस को देकर जुमलेबाजो की सरकार को हटाएगी, अग्रवाल ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं आप के बीच जुमला नहीं वादा देकर जा रहा हूं।”

श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापार आसानी से नहीं होता, बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। व्यापार के लिए जेवर गिरवी रखते हैं, बैंक से लोन लेना पड़ता है। जब व्यापार ठप होता है तो कारोबारी कर्जे की मार में डूबता है। इसी तरह सीलिंग की समस्या ने व्यापारियों को परेशान किया क्योंकि जिसकी दुकान बंद हो जाएगी, वह जिंदा कैसे रहेगा? तमाम तरह के खर्चे होते हैं। बच्चों की फीस देनी है। रोटी तो खानी ही है।

उन्होने ने कहा , दिल्ली में बीजेपी और आप दोनों पार्टियां आपस में लड़ती रही, लेकिन इन्होंने किसी वर्ग की ओर कोई तवज्जो नहीं दी। अगर हमारी सरकार आती है तो इन मुद्दों पर हम जमकर लड़ाई करेंगे। हमने पहले भी व्यापारियों का साथ दिया है और इस बार भी कारोबारियों का साथ नहीं छोड़ेंगे। इस बार जनता ने अगर सेवा करने का मौका मिला तो मैं सामाजिक रूप से लोगों को अपने साथ जोड़ने में कोई कोताही नहीं बरतूंगा।

हैदर अली जो चादनी चौक के निवासी है उन्होंने कहा कि जे पी अग्रवाल जी ने पहले भी बहुत काम किए है , और हमे पूरी उम्मीद है कि इस बार जे पी अग्रवाल जी चादनी चौक के विकास के लिए काम करेंगे और हमे आशा है कि चादनी चौक के अच्छे दिन आएंगे ।