यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम 5 अप्रेल 2019 को घोषित कर दिया है। वैसे तो इस परीक्षा में लगभग 3 लाख उम्मीदवार शामिल रहे लेकिन इनमें से केवल 759 उम्मीदवार ही परीक्षा के सभी तीन चरणों को पास कर पाए। आंकड़ों के हिसाब से इन 759 उम्मीदवारों में से 280 प्लस उम्मीदवार सबसे प्रतिष्टित संस्थानों में से एक चाणक्य आईएएस अकादमी के छात्रों के रूप में सामने आए।
1993 में अपनी स्थापना के बाद से चाणक्य आईएएस अकादमी हर साल उत्कृष्ट परिणामों के साथ अपनी योग्यता को साबित करती आ रही है। गर्व की बात यह है कि इस साल भी इस अकादमी ने अपने रिकॉर्ड को टूटने नहीं दिया। इस अकादमी के 5 छात्र, ऑल इंडिया रैंक 1 के साथ कनिष्ट कठारिया, रैंक 3 के साथ जुनैद अहमद, रैंक 8 के साथ वैशाली सिंह, रैंक 9 के साथ गुंजन द्विवेदी और रैंक 10 के साथ तन्मय वशिष्ट शर्मा ने टॉप 10 में अपनी जगह बना ली। जबकि चाणक्य आईएएस अकादमी के ही 17 छात्रों ने टॉप 50 में और 42 छात्रों ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई। सिविल सेवा परीक्षा 2018 में चाणक्य आईएएस अकादमी के हर केंद्र में छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इसी के साथ एक बार फिर इस अकादमी ने यह साबित कर दिया कि यह भारत की सबसे भरोसेमंद अकादमी है।
चाणक्य आईएएस अकादमी के संस्थापक और निदेशक श्री ऐ.के मिश्रा का कहना है कि, “हर साल जब मैं यूपीएससी का परिणाम देखता हूं तो मूझे इन प्रतिभाशाली और कुशल छात्रों पर गर्व महसूस होता है। मूझे यह बताते हुए खुशी महसूस हो रही है कि इस अकादमी, जो मैंने 25 साल पहले शुरू की थी और यहां पर पढ़ाने वाले सभी शिक्षकगणों के जरिए हम इन छात्रों को उनका सपना पूरा करने के लिए एक सही राह दिखाते रहे हैं। इन छात्रों की सफलता में ही मेरी सफलता है। चाणक्य आईएएस अकादमी में हम हमेशा छात्रों को सीखाने के तरीकों में बदलाव करते रहते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे न केवल परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाएं बल्कि उनके व्यक्तित्व में सही प्रशासनिक गुण भी विकसित हों जो परीक्षा के सभी 3 चरणों के लिए तो महत्वपूर्ण हैं ही साथ ही आने वाले समय में ये गुण उनके कार्यों को जिम्मेदारी के साथ पूरा करने में उनकी मदद भी करेंगे। हमने अपने सभी 21 केंद्रों में अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में नए फाउंडेशन कोर्स बैच शुरू किए हैं। अगला बैच मई से शुरू हो रहा है। हम खुशी से नए आईएएस उम्मीदवारों के साथ फिर से नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। मेरी तरफ से सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।”