पनामा में मिस टीन यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता में मुंबई गर्ल अपूर्वा ठाकुर थर्ड रनरअप बनीं

0
62

पनामा में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2019 में मुंबई गर्ल अपूर्वा ठाकुर थर्ड रनरअप के रूप में उभरीं। उन्हें इस प्रतियोगिता में मिस बेस्ट हेयर के खिताब से सम्मानित किया गया। मिस टीन यूनिवर्स 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत 24 मार्च से हुई थी। ग्लोबल ब्यूटी कॉन्टेस्ट का ग्रैंड फिनाले 30 मार्च को संपन्न हो गया।

हर साल आयोजित की जाने वाली मिस टीन यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में अपूर्वा ने इंडियन टीनएज गर्ल्स का प्रतिनिधित्व किया। अपूर्वा भले ही प्रतियोगिता में ताज पहनने से थोड़े अंतर से चूक गई, लेकिन उन्होंने जिस अदा से खुद को इस कॉम्पिटीशन में पेश किया, उस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया।

आठवीं मिस टीन सौंदर्य प्रतियोगिता में कॉन्टेस्ट का लक्ष्य सिर्फ शारीरिक सुंदरता के पैमाने पर ही प्रतियोगियों को टेस्ट करना नहीं था। कॉन्टेस्ट के जजों ने प्रतिभागियों के व्यक्तित्व, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता का भी परीक्षण किया। इस साल 28 देशों के प्रतिभागियों ने सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें अर्जेंटीना, ब्राजील, अमेरिका, मैक्सिको और कोलंबिया जैसे देशों के प्रतिभागी शामिल थे।

अपूर्वा ने कहा, “भले ही मैं सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने में नाकाम रही, लेकिन मैं निराश नहीं हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। पनामा में बिताए गए वो सात दिन या एक हफ्ते का समय मेरे जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक है और इन दिनों की मीठी यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी। मैंने वहां दूसरे देशों से आई प्रतियोगियों से बहुत कुछ सीखा। मुझे उनकी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला। मुझे पनामा में मिस बेस्ट हेयर के खिताब से भी सम्मानित किया गया। इसलिए इस प्रतियोगिता में शिरकत करना मेरे लिए इतना निराशाजनक भी नहीं था। मुझे प्रतियोगिता में हुए अनुभवों से जिंदगी में अच्छा इंसान बनने में मदद मिलेगी। इससे मुझे भविष्य में सामने आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला बेहतर ढंग से करने का प्रोत्साहन मिलेगा।“

19 वर्षीय अपूर्वा को टीन यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका 2018 में मिस टीन इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता को जीतने से मिला। इस समय वह फिलाडेल्फिया में थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर का कोर्स कर रही हैं।
मिस टीन इंडिया यूनिवर्स का आयोजन नोएडा फिल्म सिटी में मिस जसमीत कौर ने किया था। मिस टीन इंडिया आर्गनाइजेशन की राष्ट्रीय निदेशक जसमीत कौर की परिकल्पना और अवधरणा से ही मिस टीन इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता 2018 सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी।

जसमीत कौर ने अपूर्वा को प्रतियोगिता में थर्ड रनरअप बनने पर बधाई दी। जसमीत ने कहा , ” भारत मिस टीन सौंदर्य प्रतियोगिता में मजबूत ताकत के रूप में उभर रहा है। अपूर्वा का सफर टीनएजर्स के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारतीय प्रतियोगियों की ताकत की जीती-जागती मिसाल है।”
जसमीत ने कहा, “ अपूर्वा एक बहुत प्रतिभावान युवा लड़की है और मुझे उन पर गर्व है। वह भले ही प्रतियोगिता की विजेता बनने से थोड़े से अंतर से चूक गई, लेकिन उन्होंने जिस तरह प्रतियोगिता में खुद को पेश किया, वह तारीफ के काबिल है। मुझे उम्मीद है कि युवा लड़कियां उनके अनुभव से सीखेंगी और अगले साल बेहतर परफॉर्मेंस देंगी। इस अवसर पर मैं अपनी टीम के एक्सपटर्स की भी तारीफ करना चाहूंगी, जिसकी मदद से अपूर्वा टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हो पाई।“

पनामा में इस साल हुई सौंदर्य प्रतियोगिता में ब्राजील की मिस एडुवार्डा जैनेला ने मिस टीन यूनिवर्स 2019 का ताज पहना। इस प्रतियगिता में कोलंबिया की इनग्रिड माउथो एन फर्स्ट रनर अप रही, जबकि मिस मैक्सिको मेलिसा क्विनटेरो दूसरी रनर अप रहीं।