2 अप्रैल 2019, अहमदाबाद : भारतीय दिव्यांग संगठन द्वारा अहमदाबाद में अहमदाबाद मेनेजमेन्ट एसोसिएशन में 2 अप्रैल 2019 – मंगलवार के दिन 3:00 बजे दिव्यांग लोगो के लिए पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है । “राजकारणी के द्वारा दिव्यांग लोगो की दुर्दशा को क्यों नजरअंदाज किया जाता है?” उस विषय पर प्रख्यात दिव्यांग एक्टिविस्ट एवं भारतीय दिव्यांग संगठन के नॅशनल प्रेसिडेन्ट श्री अमित कुमार पत्रकारों को सम्बोधित करेंगे| विकलांग लोगो को दिव्यांग नाम तो मिला लेकिन क्या उनके जीवन में कोई परिवर्तन आया? उस पर श्री अमित कुमार माहिती देंगे। इस पत्रकार परिसद का ध्येय है की विकलांग लोगो को उनका हक़ मिले|
Home Interviews and Features भारतीय दिव्यांग संगठन 2 अप्रैल को अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए करेगा...