मुंबई गर्ल अपूर्वा ठाकुर इस साल पनामा में आयोजित मिस टीन यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता 24 मार्च को आयोजित की जाएगी। दुनिया को अपनी नई मिस टीन यूनिवर्स 30 मार्च को मिल जाएगी क्योंकि इसी दिन मिस टीन यूनिवर्स 2019 के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
दुनिया भर की सभी टीनऐज लड़कियो के लिए सालाना मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। यह मिस टीन यूनिवर्स का आठवां संस्करण होगा। प्रतियोगिता का लक्ष्य प्रतियोगियों की शारीरिक सुंदरता के आधार पर ही उनका मूल्यांकन करना नहीं है, बल्कि इस प्रतियोगिता में व्यक्तित्व, प्रतिभा और बुद्धिमत्ता का भी परीक्षण किया जाता है। इस साल सौंदर्य प्रतियोगिता में 28 विभिन्न देशों की प्रतियोगी हिस्सा लेंगे, जिसमें अर्जेंटीना, अमेरिका, मैक्सिको और कोलंबिया आदि देश शामिल है।
पिछले साल दिसंबर में अपूर्वा ने 2018 में मिस टीन इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था। इस इवेंट का आयोजन मिस जसमीत कौर ने नोएडा फिल्म सिटी में किया था। मिस टीन यूनिवर्स इंडिया के आयोजन का श्रेय मिस टीन इंडिया ऑर्गनाइजेशन की जसमीत कौर को जाता है। उन्होंने ही इस इवेंट का कॉन्सेप्ट खुद ही डिजाइन किया और इसके आयोजन के संबंध में तमाम इंतजाम किए।
भारत के विभिन्न हिस्सों से आई दूसरी खूबसूरत, शिष्ट और सौम्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए 19 वर्ष की अपूर्वा ने अपने आपको मिस टीन यूनिवर्स इंडिया के ताज का हकदार साबित किया। इसी के साथ उन्होंने टीन यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी हासिल कर लिया। अपूर्वा मुंबई की निवासी हैं। वह इस समय फिलाडेल्फिया की थॉमस जैफरसन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रही हैं।
अपूर्वा ने कहा, “मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। मैं इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हूं और वहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रही हूं। लाखों भारतीयों की शुभकामनाएं मुझे पनामा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्साहित करेंगी।“
गौरतलब है कि सृष्टि कौर को निकारागुआ में मानागुआ के रूबेन डारियो नेशनल थियेटर में मिस टीन यूनिवर्स 2017 का ताज पहनाया गया था। सृष्टि मिस टीन यूनिवर्स प्रतियोगिता में पहली भारतीय-एशियाई विजेता बनी थीं।
जसमीत कौर का विश्वास है कि सौंदर्य प्रतियोगिता की टीन कैटिगरी में भारत अब मजबूत ताकत के रूप में उभरता जा रहा है। वह अपूर्वा की जीत के लिए पूरी तरह सकारात्मक है। उन्हें पूरा भरोसा है कि मिस टीन सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतकर अपूर्वा देश को गौरवान्वित करेंगी।
जसमीत कौर ने कहा, “ अपूर्वा बहुत ही प्रतिभाशाली युवा लड़की है और मैं उसको ऑल द वेरी बेस्ट कहना चाहती हूं। मुझे पूरी तरह विश्वास है कि मिस टीन सौदर्य प्रतियोगिता को जीतने के लिए जो खूबियां चाहिए, अपूर्वा में वह सब हैं। हमारी एक्सपटर्स की टीम ने सौंदर्य प्रतियोगिता की अपूर्वा को काफी अच्छे ढंग से तैयारी कराई है।अपूर्वा को हर चुनौती से पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मकता से मुकाबला करने के लिए तैयार किया है। वह सौंदर्य प्रतियोगिता को जीतकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करेंगी। अपूर्वा को सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी कराने के लिए एक्सपटर्स की टीम ने उस पर काफी मेहनत की है, जिससे वह मिस टीन इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज जीतकर उसे भारत ला सके।“