एक डांसर की स्ट्रगल लाइफ को दर्शाएगी हिंदी फिल्म क्रेजी 4 डांस

0
133

गुरुग्राम : बॉबी फ़िल्म एंटरटेनमेंट एक फ़िल्म शुरू करने जा रहे है जिसका नाम है क्रेजी ४ डांस इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है संदीप चौधरी और प्रोडूसर है अनिल कुमार जी क्रेजी फॉर डांस में सभी लीड एक्टर गुरुग्राम बेस्ड ही होंगे यह एक डांस बेस्ड मूवी है इस फ़िल्म की शूटिंग गुरुग्राम व इसके आस पास के क्षेत्रों में ही होगी इस फ़िल्म की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई है|
7 अप्रैल 2019 को ओपन थिएटर गुरुग्राम में इस फ़िल्म की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी की जाएगी इस प्रोग्राम में गुरुग्राम से कुछ विशिष्ठ लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे व इस दिन कुछ डांसर्स द्वारा परफॉरमेंस भी की जायेगी पूरी स्टार कास्टिंग ,शूटिंग डेट व फ़िल्म के संबंध में सभी जानकारी दी जाएंगी चूंकि यह एक डांस बेस्ड मूवी है इसमें एनसीआर की विभिन्न अकादमी से लगभग 200 डांसर्स व ज्यादातर आर्टिस्ट लिए गए है कुछ बड़े आर्टिस्ट बॉम्बे से भी है।
पटकथा लेखिका संगीता ने फिल्म की कहानी पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि यह फिल्म की कहानी एक डांसर की लाइफ को दर्शाती है जो कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है कि एक डांस का शौकीन लड़का जो कि डांस से बहुत ही प्यार करता है वो किस प्रकार दोस्तो व परिवार के कहने से आगे बढ़ता है हँसी मजाक, इमोशन्स, प्रेम व धोखे खाते हुए स्ट्रगल करते हुए अपनी मंजिल तक पहुँचता है व अपना हीरो बनने का सपना साकार करता है
आज के मुख्य अतिथि श्री सुमेर सिंह चार्य ने क्रेजी ४ डांस की टीम को फिल्म की लिए शुभकामनाये देते हुए कहा की यह फिल्म गुरुग्राम की अपनी फिल्म है और इसमें एनसीआर की विभिन्न अकादमी से लगभग 200 डांसर्स व ज्यादातर आर्टिस्ट लिए गए हैगुरुग्राम से बनने वाली यह मूवी छोटी छोटी अकादमी व छोटे छोटे क्षेत्रों से अनुभवी व प्रतिभाशाली डान्सर एवं कलाकारों को बॉलीवुड तक पहुँचने का रास्ता भी तैयार करेगी व हरियाणा प्रदेश से अच्छे कलाकारों को बॉलीवुड तक पहुँचने में मार्गदर्शक का कार्य भी करेगी कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रज्ञा ,पुष्पा च्नद्र शेखर और अनिल आदि उपस्थित रहे .