भारतीय जवानों के खून की बूंद-बूंद का पाकिस्तान को देना होगा हिसाब

0
129

ऑल इंडियन राजीव कांग्रेस पार्टी (एआईआरसीपी) ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 44 जवानों को श्रद्धांजलि दी है। ऑल इंडियन राजीव कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि इस हमले के पीछे निश्चित रूप से पाकिस्तान है। पाकिस्तान को भारतीयों के जवानों के खून के हर कतरे का हिसाब देना होगा। उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर सोमवार की सुबह 11 बजे से पुलवामा के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए हवन रखा गया है।जिसे कश्मीरी पंडितों के हाथों द्वारा संपन्न कराया जायेगा
एआईआरसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि वह पुराने जमाने से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की समाज को बांटने की नीति और अंधाधुंध करप्शन की नीति के कारण उनका मन कांग्रेस से हटता चला गया, जिसके बाद उन्होंने देशभक्ति के भाव से समाज में भाईचारा बनाकर रखने और सबको साथ लेकर चलने के लिए ऑल इंडियन राजीव कांग्रेस पार्टी का गठन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी मानसिकता वाली पार्टी बन गई है। महात्मा गांधी ने तो देश की आजादी के बाद ही कांग्रेस को भंग करने का प्रस्ताव रखा था। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की नाकाम नीतियों और भ्रष्टाचार से तंग आकर जनता ने बीजेपी को वोट दिया था। बीजेपी ने बड़े-बडे चुनावी वायदे तो किए, लेकिन जनता को पांच साल में अपनी जुमलेबाजी से पूरी तरह ठग लिया।
एआईआरसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राहुल या सोनिया गांधी की कांग्रेस से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारी बिल्कुल अलग पार्टी है। कांग्रेस इस समय धरातल पर आ चुकी है। उन्हें जनता से जुड़े मुद्दे तो दूर, अपनी गोत्र और जाति तक पता नहीं है। जनता की समस्याओं का पता नहीं है।

ऑल इंडियन राजीव कांग्रेस पार्टी के महासचिव सुरेश गोयल ने कहा कि 2016 में हुए उड़ी हमले के बाद पुलवामा का हमला सबसे भीषण आतंकी हमला है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मचारी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में इस काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। आत्मघाती हमलावर गलत दिशा में उस वाहन को चला रहा था, जिसमें 100 किलो विस्फोटक रख था। उन्होंने बताया कि जंतर मंतर पर सोमवार को आयोजित हवन यज्ञ में जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। गोयल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही गरीबों को अपना गुलाम बनाए रखना चाहती है। दोनों पार्टियां जनता को मूर्ख बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। गोयल ने कहा, “आप क्या गरीब को भिखारी बनाकर रखना चाहते हैं। गरीब को भिक्षा नहीं, काम चाहिए।“