गुडग़ांव, खेल-खेल में बच्चों को उनकी पसंद के खिलौनों से शिक्षा देने के क्षेत्र में कार्यरत स्मार्टविटी लैब्स ने बच्चों के लिए कई खिलौनों को डिजायन किया है, ताकि वे खिलौनों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकें। संस्था के प्रवक्ता का कहना है कि 3 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शैक्षणिक डीआईवाई खिलौने डिजायन किए हैं। बच्चे मौज-मस्ती के साथ खिलौनो के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का लाभ उठा सकेंगे। उनका कहना है कि संस्था लर्निंग टूल्स का डिजायन करती है, जो बच्चों के फिजीकल और डिजीटल दुनिया के बीच एक सेतू का काम करते हैं। इन खिलौनो में डीआईवाई खिलौनों से लेकर ऑगमेंटेड रियलिटी वाली गतिविधियों, रोबोटिक्स, इंटरनेट को भी शामिल किया गया है। संस्था का प्रयास है कि खिलौनों के माध्यम से रचनात्मक, व्यवहारिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाए, जिससे बच्चे स्मार्ट बन सकें। इन खिलौनों के डिजायन में गुणवत्ता व बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है।
Home Interviews and Features खेल-खेल में बच्चों को शिक्षित करने के लिए, स्मार्टविटी ने डिजायन किए...