टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट affordable group housing में बड़े लेवल का फर्ज़ीवाड़ा

0
245

गुरुग्राम की एक ही दिन में दो अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग फाइल्स को reject करके उसी दिन एक ऐसी फ़ाइल को बुलेट ट्रेन की स्पीड से अफोर्डेबल ग्रुप हाउसिंग की Loi देने के लिए आगे बढ़ाया गया कि सारा खेल आईने की तरह साफ हो गया ।SAS servizio pvt ltd (File no.3735 A)की इस फ़ाइल के नियम विरुद्ध होने की कई शिकायतें इस कार्यालय के पास पहुंची हुई थी लेकिन ऊपर से आये किसी बड़े दबाव के कारण बार बार इस फ़ाइल के applicant को इस फ़ाइल के अंदर लीपापोती के लिए हर स्तर पर मौका दिया गया जबकि affordable housing policy में alegeble file को ही entertain करने का प्रावधान है।और जब तब भी SAS इस को पूरा नहीं कर पाया तब एक जूनियर के स्तर के कर्मचारी (office patwari ) के कंधे पर बंदूक रखकर बिना किसी नए दस्तावेज के आये( एक रिपोर्ट बिल्कुल ही फ़र्ज़ी रास्ते की चौड़ाई को लेकर)लिखवाई गई और इस फ़ाइल को आनन फानन उसी दिन 4 दिसंबर को ही LOI देने की तैयारी कर दी ताकि कोई आपत्ति आने से पहले इस फ़ाइल को पार लगा दिया जाए जबकि LOI हेतु महीनों फाइलें अपनी बारी की बाट जोहती रहती हैं इस फ़ाइल के अंदर न सिर्फ बड़े स्तर का भ्रष्टाचार हुआ और फ़ाइल को ड्रा से बचाकर बिना alegebility के ही LOI देने की तैयारी की गई है। खेल और दबाव किसका है ये तो विभाग के अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं लेकिन इस प्रकरण में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग department ने भ्रष्टाचार और कानून तोड़ने की सभी हदें पार कर दी हैं।Reject होने वाली फाइलों के applicant अब high court और CBI जांच के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं