# हजारों की संख्या में मुस्लिम और हिन्दू समुदाय के लोग आयोजन में हुए शामिल
दिल्ली , (वजीराबाद ), में बारह रबी उल अव्वल के मौके पर क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया , हर साल की तरह इस साल भी वजीराबाद में ईद मिलादुन्ननबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदब एहतराम के साथ निकाला गया . इस जुलुस में कई गाडियों पर डी जे व रथ बनाकर जुलुस निकाला गया यह जुलुस संगम विहार गली नंबर 2 से होता हुआ वजीराबाद गली नंबर 14 पंहुचा , जहा 14 नंबर मस्जिद के ईमाम मौलाना इस्लाम नबी ने मोहम्मद साहब की शान में तकरीर बयां की उसके बाद रामघाट पे शिरनी (प्रसाद ) वितरण करते हुए वापस संगम विहार गली नंबर 2 पे समाप्त हुआ / इस जुलुस में करीब दर्जन भर नात पढने वाले अंजुमन ने शिरकत किया तथा मोहम्मद साहब की शान में शेर पढ़े / पूरा वातावरण नारों से गूंज उठा .
इस जुलुस की अगुवाई हर साल की तरह इस बार भी अशरफी अकबर अली , मौलाना अरशद बरकाती ,जनाब नेहाल अहमद खान , जनाब मोहम्मद नज़ीरुल्लाह साहब , डॉ. फैयाज़ , मौलाना इस्लाम नबी ( ईमाम सुन्नी जामा मस्जिद , वजीराबाद) ,मौलाना मोहम्मद दीन ( ईमाम गौसिया मस्जिद,संगम विहार ),मौलाना इरशाद अशरफी ,मौलाना अब्दुल्ला रिज़वी (ईमाम औलिया मस्जिद रामघाट ), , समसुद्दीन प्रधान, मुसव्विर हुसैन ,जनाब अनवर कमाल ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारा के साथ बड़े ही सौहादर्पूर्ण ढंग से जुलुस की अगुआई की /