डीजे नीत और डीजे डी शेल्ज ने “क्वीन ऑफ मैशअप्स इंडिया 2018” का ताज पहना

0
270

प्रतियोगिता में डीजे जोया ईमान फर्स्ट रनरअप, डीजे अड्डा सेकंड रनरअप, डीजे डोना तीसरे रनरअप, डीजे पलक चौथे रनरअप बने थे, जबकि डीजे वर्षा पांचवीं रनरअप के रूप में उभरीं. मुंबई में इमेजिका के मनोरंजन और मस्ती से भरपूर कार्यक्रम, “इमेजिका बाई नाइट” के दौरान 17 नवंबर को फीमेल डिस्क जॉकी के एक्सक्लूसिव प्लेटफॉर्म “एसओएस नाइटलाइफ” को थर्ड इंडिया चैप्टर के विजेता मिल गए। मुंबई के इमेजिका में हुई फीमेल डीजे चैंपियनशिप के सितारों से सजे ग्रैंड फिनाले में इंडिया की टॉप 15 महिला डीजे ने भाग लिया। डीजे डी शेल्ज और डीजे नीत कौर को 2018 ‘ क्वीन ऑफ मैशअप्स ‘ के इंडिया चैप्टर का संयुक्त विजेता घोषित किया गया। डीजे जोया ईमान पहली रनरअप के रूप में उभरीं। डीजे अड्डा का नाम सेकंड रनरअप के रूप में घोषित किया गया। डीजे डोना थर्ड रनरअप बनीं। डीजे पलक को चौथी रनरअप घोषित किया गया, जबकि डीजे वर्षा को पांचवां रनरअप घोषित किया गया।

कार्यक्रम में 15 प्रतिभाशाली डीजे ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से खूब धमाल मचाया। अंत में जजों ने 2 संयुक्त विजेताओं का चुनाव किया। इस म्यूजिकल नाइट में जबर्दस्त भीड़ फीमेल डीजे के गानों और दिल की धड़कनों को मदमस्त करने वाले मनमोहक संगीत पर मस्ती में झूमते और हाथ हिलाते देखे गए। इमेजिका ने संगीत से सजी इस रंगारंग शाम में अपने अनोखे आकर्षण और राइड्स से मस्ती और उत्साह का लुभावने रंगों को बिखेरा। मेहमानों ने इस मस्ती भरी रंगारंग शाम का गानों पर थिरकते हुए जमकर लुत्फ मनाया। इसके बाद इमेजिका के रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों और फूड एंड ब्रीवरेज का मजा लिया। इस म्यूजिकल शाम के बैकग्राउंड में इमेजिका कैसल चमचमाती लाइट्स से पूरी तरह गुलजार दिखाई दे रहा था।

अगले साल ग्लोबल चैंपियनशिप में इस साल के विजेता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ग्लोबल चैंपियनशिप दुनिया की टॉप फीमेल जॉकी का एक्सक्लूसिव कॉन्टेस्ट है। सभी मेहमानों ने इमेजिका और एसओएस नाइट लाइफ अरेंजमेंट्स के बेहतरीन प्रबंध के बीच भव्यता और दिलकश मेजबानी का भरपूर मजा लिया। इन प्रतिभाशाली युवा महिला जॉकी की परफॉर्मेंस को डीजे अकबर सामी, डीजे अख्तर और टीवी होस्ट नावेद जाफऱी ने जज किया। डीजे अकबर सामी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा, “मैं डीजे नीत और डी शेल्ज को चैंपियनशिप जीतने के लिए मुबारकबाद देता हूं। मुझे विश्वास है कि अगले साल ग्लोबल चैंपियनशिप में इस साल की विजेता खूब धमाल मचाएंगी और दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से हैरत में डाल देंगी।“

क्वीन ऑफ मैशअप्स 2018 का ताज जीतने के बाद डीजे नीत ने कहा, “मैं इस चैंपियनशिप को जीतकर काफी प्रसन्न हैं। मैं एसओएस नाइटलाइफ की काफी आभारी हूं, जिन्होंने हमें अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए शानदार प्लेटफॉर्म दिया। मैं डीजे नीत को संयुक्त विजेता बनने की भी मुबारकबाद देती हूं। मैं एसओएस नाइटलाइफऔर जूरी मेंबर्स को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।“
डीजे जी शेल्ज ने कहा, “मैं डीजे नीत को विनर बनने और अपने साथ विजेता का सम्मान शेयर करने की बधाई देती हूं। मैं एसओएस नाइटलाइफ और श्री चांद सेठ को इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन की मुबारकबाद देती हूं। प्रतियोगिता में सभी फीमेल डीजे ने शानदार प्रदर्शन किया। यह कॉन्टेस्ट काफी टफ था। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि इस प्रतियोगिता के अंत में मुझे संयुक्त विजेता में से एक चुना गया। मैं चाहती हूं कि भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताए और आयोजित की जाएंगी और मैं इस तरह की समझार और प्यारी ऑडियंस के सामने अपनी परफॉर्मेंस फिर देना चाहूंगी।“
एसओएस नाइट लाइफ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक चांद सेठ ने कहा, “हम अपनी फ्लैगशिप कॉन्टेस्ट, क्वीन ऑफ मैशअप्स, की सफलता से काफी उत्साहित हूं। मैं इंडिया चैप्टर के दोनों संयुक्त विजेताओं को बधाई देती हूं। हमारा उद्देश्य भारत की डीजे फीमेल जॉकी को एक प्लेटफॉर्म देना था, जहां वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि इमेजिका ने संगीत से भरी इस रंगारंह शाम को भव्य बनाने और मेहमानों ने फीमेल डीजे का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।“

एसओएस नाइटलाइफ की सहसंस्थापक और निदेशक मिस लीना इंगल ने कहा, “हमारा मकसद केवल एक रात के लिए ऑडियंस का मनोरंजन करना नहीं है। इसकी जगह हम भारत की बेस्ट महिला डीजे को उभरने का मौका देना चाहते हैं, जो दुनिया की बेस्ट फीमेल जॉकी से प्रतिस्पर्धा कर सके।“ मिस लीना ने कहा कि ग्लोबल चैंपियनशिप आडियंस के बीच सुपरहिट है क्योंकि हर साल ग्लोबल चैंपिय़नशिप भव्य और शानदार होती जा रही है।

इस साल के शुरू में एसओएस नाइटलाइफ ने क्वीन ऑफ मैशअप्स ग्लोबल चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था, जिसमें दुनिया की टॉप 15 फीमेल जॉकी ने भाग लिया है। इस मेगा कॉन्टेस्ट में दुबई बेस्ड डीजे बर्लिन और ऑस्ट्रेलिया की डीजे नतालिया मून को चैंपियन का ताज पहनाया गया।