अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर बीएचयू में राम मंदिर पर व्याख्यान

0
315

नई दिल्ली, 16 नवंबर , श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन से जुड़े रहे अशोक सिंहल की पुण्यतिथि पर इस वर्ष आयोजित होने वाली व्याख्यान माला में ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर : स्थित एवं सम्भावनाएं’ विषय पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शनिवार को व्याख्यान आयोजित किया गया है। इसमें राज्यसभा सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी राम मंदिर के पुरातात्विक, ऐतिहासिक और विधिक पहलुओं से लोगों को परिचित कराएंगे।

एक बयान में कहा गया कि श्रीराम जन्मभूमि की सम्पूर्ण विधिक कार्यवाही से जुड़े रहे विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय भी अपने विचार रखेंगे।

कार्यक्रम में 500 छात्र छात्राएं वॉलंटियर्स के रूप में काम करेंगे। कार्यक्रम शनिवार को स्वतंत्रता भवन बीएचयू में होगा।