20 साल पहले कांग्रेस छोड़ना गलत फैसला था- टाक शो कार्यक्रम “प्लस माइनस” में खुलकर बोले तारिक अनवर

0
350

20 साल पहले कांग्रेस छोड़ना मेरी सबसे बड़ी भूल थी, फिर से कांग्रेस में घरवापसी करके मैंने अपनी भूल सुधार की है और अल्पसंख्यक कभी भी देश की राजनीति की दिशा तय नहीं कर सकता है। यह कहना है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के पूर्व महासचिव और बिहार की कटिहार लोकसभा सीट से सांसद रहे तारिक अनवर का जिन्होंने यह बातें श्री राकेश गुप्ता के टाक शो “प्लस माइनस” में कही। अपनी पुरानी पार्टी और लोकसभा दोनों से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता स्वीकार करने वाले तारिक अलवर इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हालांकि इस इस्तीफे के पीछे एक लंबी सियासी कहानी है. उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकले लंबे से समय से लगाई जा रही थी लेकिन तारिक अनवर ने अपनी खुद की बनाई पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की जो वजह बताई है वह भी कम दिलचस्प नहीं है। एक ओर तो वह राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर खिलाफत कर रहे हैं वहीं इसी मुद्दे को आधार बनाकर शरद पवार को भी घेरे में ले लिया है। कांग्रेस में अपनी नई भूमिका और राजनीति की नई बिसातों के बारे में उन्होंने कार्यक्रम प्लस माइनस में खुलकर चर्चा की। करीब 20 साल एनसीपी में रहने के बाद एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने वाले तारिक अनवर उन असंतुष्टों में से थे जिनको ये बात खटकती थी कि सोनिया गांधी विदेशी मूल की है। कांग्रेस की सदस्यता फिर से ग्रहण करने पर तारिक ने कहा कि यह उनकी भूल सुधार है। जो गलती 1999 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर की थी, उसे सुधारा है। राकेश गुप्ता के सवाल अब तक राहुल गांधी का कोई अचीवमेंट नहीं रहा के जवाब में तारिक ने कहा कि फिलहाल हमारा उद्देश्य बीजेपी को हराना है और इसमें हम कामयाब हैं। बीजेपी ज्यादातर उपचुनावों में नहीं जीती है यही राहुल गांधी की उपलब्धि है। जब राकेश गुप्ता ने राहुल गांधी के जनेउधारी बनने पर सवाल किया कि राहुल वोटों के लिए ऐसा कर रहे हैं तो तारिक ने कहा कि वोटबैंक की राजनीति बीजेपी की नीति है कांग्रेस की नहीं क्योंकि अल्पसंख्यक कभी भी देश की राजनीति की दिशा तय नहीं कर सकता है और कांग्रेस अल्पसंख्यकों की साथी है। इतना ही नहीं राकेश गुप्ता के मुस्लिम तुष्टीकरण और तीन तलाक जैसे तीखे सवालों का भी तारिक अवनर ने काफी सहजता से जवाब दिया। राममंदिर के सवाल पर तारिक ने कहा कि बीजेपी की नीयत में ही नहीं है राममंदिर बनवाना क्योंकि यही एक मुद्दा है जिसे बीजेपी लगातार भुनाती आई है। अगर राम मंदिर पर अध्यादेश लाकर राम मंदिर बनवा देगी तो उसका तो मुद्दा ही खत्म हो जाएगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं। उनके राजनैतिक भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि वह कांग्रेस में बिना किसी शर्त के आएं हैं। पार्टी उनको जो भी जिम्मेदारी देगी वह खुशी से निभाएंगे। इनके अलावा भी तारिक अनवर ने अपने आने वाले भविष्य और कांग्रेस की रणनीतियों सहित देश के राजनैतिक हालातों पर कार्यक्रम प्लस माइनस में खुलकर बात की है। प्लस माइनस कार्यक्रम साधना प्लस टीवी चैनल पर हर शनिवार रात 8 बजे और साधना धार्मिक चैनल पर रविवार सुबह 9:30 बजे प्रसारित होगा। साथ ही यह साधना ग्रुप के चैनलों के अलावा अलग अलग समय पर 12 अन्य चैनलों पर भी प्रसारित होगा।