21 अक्टूबर 2018 को दिल्ली में होगा “इंडियाज ग्रेट लीडर्स फेस्टिवल 2018”

0
383

नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल 21 अक्टूबर दिन रविवार को दिल्ली ” Press Club Of India ” के प्रांगण में ” India’s Great Leaders Festival 2018, का आयोजन  करने जा रही हे जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के कई पहलुओं पर सीधा संवाद करके संबंधित विभागों से उनका हल निकाला जाए , साथ ही देश भर से एकत्रित हो रहे इस Talk Summit में अपने अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले महानुभावो को India’s Great Leader Award 2018 से सम्मानित किया जाएगा।
 
कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री माननीय मनीष सिसोदिया जी मुख्यतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुंजन मेहता व नवनियुक्त दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश गहलोत राजा व कार्यकारिणी सदस्य जसकरन सिंह ने बताया की  कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र से भारत के अनेक राज्यो से लगभग 30 सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों व लगभग 30  स्वास्थ्य ,समाजसेवा से जुड़े महानुभावो व संस्थाओ को भी सम्मानित किया जाएगा।
 
इसी सिलसिले में डॉक्टर संजीव शर्मा ने नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर काउंसिल द्रवरा ख़ुद को इंडिया ग्रेट लीडर प्रेस्टीज़ अवार्ड के लिए नोमिनेट करने पे ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि एस तरह के अवार्ड से लोगों को आगे बढ़ के काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा |
 
श्री विशाल केलकर कोरबा से उन्होंने नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल को धन्यवाद देते हुए कहा की , मै बहुत खुशी है की मुझे इंडिया ग्रेट लीडर प्रेस्टीज़ अवार्ड के लिए निमत्रण मिला , और उन्होंने कहा की इस तरह के अवार्ड से हर क्षेत्र के लोगो को काम करने और आगे बढ़ने की प्रोत्साहन मिलेगा , मै आशा करता की वो देशहित में काम करने के लिए हमेसा आगे नज़र आएंगे
 
कार्यक्रम में लाइफ रिफार्म सर्विसेस,सेफ स्टोर मार्ट व समाज सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट सहयोगी संस्था के रूप में मुख्य भूमिका निभा रही हे संस्था के सभी सदस्य व चयनकर्ता कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित हैं।।