5 C
London
Saturday, November 16, 2024
HomeEducationएससी-एसटी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन पर आत्मदाह करने की पुरजोर कोशिश

एससी-एसटी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन पर आत्मदाह करने की पुरजोर कोशिश

Date:

Related stories

Festival of Australia showcases Australia’s Excellence in Education and Premium F&B products in Mumbai

The Australian Trade and Investment Commission (Austrade) organised first-of-its-kind...

TAISI Conference 2024: Advancing Education for a Future-Ready Generation

At the upcoming 20th Annual Conference of The Association...

Seth Anandram Jaipuria School, Ghaziabad, Hosts Largest Student-Led Techno-Cultural Fest, ‘CompuFest 2024’

Seth Anandram Jaipuria School, Vasundhara, witnessed an extraordinary fusion...

IIM Bangalore Introduces Doctoral Student Research Paper Awards

The Office of the Doctor of Philosophy (PhD) programme...

# एससी-एसटी एक्ट को वापस लेने एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के रास्ट्रीय आध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के नेतृत्व मे आत्मदाह करने रास्ट्रपति आवास पहुचे सैकड़ो युवा विजय चौक पर गिरफ्तार

# श्री राठौर ने कहा की, “वे और उनके समर्थक गिरफ़्तारी से डरने वाले नहीं है | उनका आन्दोलन और जोर पकड़ेगा , जल्द ही प्रत्येक राज्य की राजधानी में रैली का आन्दोलन किया जायेगा | ”

नई दिल्ली, 2अक्टूबर : गाँधी जयंती के अवसर पर आज दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पर आत्मादाह करने जा रहे अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के रास्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकरतार्ओं को पार्लामेंट स्ट्रीट थाना डी.सी.पी के नेत्रित में विजय चौक पर गिरफ्तार कर लिया गया | प्रदर्शनकारी ‘एससी-एसटी एक्ट वापस लो ,वापस लो, सुप्रीम कोर्ट का एक्ट लागू करो, लागू करो,’ आर्थिक आधार पर आरक्षण लागु करने के नारे लगा रहे थे |

केद्रीय सचिवालय के मेट्रो स्टेशन गेट न. 4 से श्री राठौर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में एससी-एसटी एक्ट वापस लेने एवं ,आर्थिक आधार पर आरक्षण लागु करने के मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन पर आत्मदाह करने के लिए निकले प्रदर्शनकारी नारे लगते हुए रास्त्रपति भवन के समक्ष जा रहे थे, की विजय चौक से आगे बड़ते हुए राष्ट्रपति भवन के समीप बड़ी संख्या में पुलिश ने जुलुस को रोक दिया तथा पोस्टर बैनर छीन कर सभी को गिरफ़्तारी कर लीया ,और बाद में उन्हें रिहा कर दिया |

इस अवसर पर श्री राठौर ने कहा की, “वे और उनके समर्थक गिरफ़्तारी से डरने वाले नहीं है | उनका आन्दोलन और जोर पकड़ेगा ,जल्द ही प्रत्येक राज्य की राजधानी में रैली का आन्दोलन किया जायेगा | ”

विजय चौक से आगे गिरफ़्तारी देने वालो में रास्ट्रीय सचिव अशोक जैन , पवन राठौर , प्रियरंजन, सुमित, सुदेश यादव , राहुल कुमार , विभूति कुमार सिंह , ऋषि कुमार , चदन कुमार , रमेश कुमार सिंह , केसव कुमार , मनीष कुमार प्रमुख थे |

Subscribe

- Never miss a story with notifications

- Gain full access to our premium content

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories